●बोली जीती तो हेमंत सोरेन को करेंगे समर्थन : कांदो मुनि सरदार
जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड क्षेत्र के घाघीडीह निवासी साधारण परिवार में पली कांदो मुनि सरदार इस बार पोटका के विधायक संजीव सरदार को टक्कर देने मैदान में उतरी है। पोटका विधानसभा क्षेत्र से पहली महिला भूमिज़ उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर भाग्य अजमा रही है। इस बार झामुमो की छोड़ कर अन्य किसी पार्टियों ने इस बार भूमिज समाज से अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। इसको लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी जारी है। जबकि पोटका विधानसभा भूमिज बहुल क्षेत्र है। जिसकी वजह से भूमिज वोट यहां किसी भी प्रत्याशी के लिए निर्णायक भूमिका निभाती है। इसको लेकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कांदो मुनि सरदार इस बार मैदान में उतरी है।वह कहती है कि समाज का समर्थन मांगने क्षेत्र में जल्द निकलेंगे। समाज का समर्थन मिला तो जीत पक्की है और आने वाले दिनों में वह झारखंड की हेमंत सरकार की समर्थन देगे।कांदो मुनि सरदार ने बताया कि पोटका में जमीन माफिया आदिवासियों की जमीन पर फर्जी कागजात के सहारे कब्जा कर रहे है व आदिवासी अपनी जमीन छोड़ भागने की विवश है। जिस पर अकुंश लगाने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। बताया कि उनकी जमीन पर भी भू-माफिया की कुदृष्टि है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। इस लड़ाई में भू- माफिया को मुंह खाने पर उसकी भरवाई जेल जाकर करनी पड़ी। दोबारा अपनी जमीन बचाने के लिए उसे जेल जाना नहीं पड़े। इसको लेकर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस बार मैदान में है। बहरहाल देखना यह है कि पोटका में भूमिज समाज किसे समर्थन देती है। पोटका विधायक संजीव सरदार या कांदो मुनि सरदार को। पूरे पोटका की निगाहे इस चुनाव पर टिकी है। इधर, भाजपा से मीरा मुंडा को झामुमो से नाराज लोगों समेत समाज से सभी वर्गों का समर्थन मिलने से चुनाव रोचक बन गया है। जेएलकेएम से झामुमो के पूर्व कद्दावर नेता भागीरथी हांसदा की उतारा गया है। ऐसे में पोटका में इस बार जबरदस्त मुकाबला प्रत्याशियों के बीच देखा जा रहा है।
0 Comments