◆भारी संख्या में नकली शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री व वाहन जब्त
गम्हरिया : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में संचालित हो रहे अवैध शराब भट्ठियों और मिनी शराब फैक्ट्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में बीते 18 अक्टूबर को एसपी को मिले गुप्त सूचना पर सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुडरा पंचायत के कमलपुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर संवैया ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब और शराब पैकिंग और ट्रांसपोर्टिंग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक मालवाहक वाहन (संख्या- जेएच05एटी/9923) व एक स्कूटी ( संख्या- जेएच05डीएन/2385) समेत काफी संख्या में प्रतिबंधित सामग्रियों को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब तस्कर गोविंदा कैवर्त और आशीत कैवर्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि दोनों साथ मिलकर पार्टनरशिप में गांव में ही एक भाड़े के घर में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का फैक्ट्री संचालित कर रहा था।आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के क्रम में वहां से लगभग 436 लीटर नकली शराब, 200 लीटर स्प्रिट, 750 मिली के 1400 खाली बोतलें, 300 ढक्कन, बैटरी, इन्वर्टर, बोतलों में चिपकाने वाले विभिन्न प्रकार के शराब के स्टिकर्स, एक लाल रंग का बड़ा प्लास्टिक डस्टबिन डब्बा, 20 लीटर पानी वाला 11 जार बरामद किया गया है। छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ गम्हरिया थाना प्रभारी राजू, सब इंस्पेक्टर संतोष सरदार, ललन रविदास, अभय कुमार, रामाशीष शुक्ला, अरुण कुमार महतो, बुधन सिंह बोदरा, जवाहर चौधरी, एएसआई रोपनाराम काशी एवं गम्हरिया थाना रिजर्व गार्ड के कई सशस्त्र बल शामिल थे।--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments