गम्हरिया : दीपावली के अवसर पर गम्हरिया इंग्लिश स्कूल प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वदेशी अपनाने और मिट्टी के दीए का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान लोगों से दीपावली के अवसर पर अपने देश में बने मिट्टी के दीयों से ही अपने घरों को रोशन करने की अपील की गई। इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक सुब्रतो रॉय ने मिट्टी के दीयों के पर्यावरणीय लाभों को बताते हुए भारतीय शिल्पकारों के समर्थन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बच्चों को बताया कि मिट्टी के दीये न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि हमारे शिल्पकारों की कला को भी बढ़ावा देते हैं। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से हम न केवल अपनी परंपराओं को संरक्षित कर सकते हैं बल्कि अपने कुम्हारों और शिल्पकारों के आर्थिक विकास में भी योगदान दे सकते हैं। इसके आयोजन में विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन रिंकु रॉय, प्राचार्या किरण चोली, प्रशासक रीमा बैनर्जी, सचिव शिप्रा पाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर रूपम सिंह, चंदना सिंह, कमलजीत कौर, मुकेश पाठक, श्वेता शर्मा, सरिता मिश्रा, सरिता महंती, नीलू झा, शीला महतो, अमित महतो, मिथिलेश, पंकज, श्रेया भगत, मोनालिसा, पोमा, सुमिता महतो, लीना, शालिनी, रश्मिता मंडल, रोशनी कुमारी, आर्थी कुमारी, रुपाली महतो, नीशा गुप्ता, श्रेया दास, सरीता कुमारी, सुनीता महतो, कुसुम कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments