गम्हरिया : चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर गम्हरिया-कांड्रा स्टेशन के बीच झुरकुली रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रैक पर रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना गम्हरिया थाना और रेल पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। गम्हरिया पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक पेट के बल पटरी के बीच गिरा हुआ पाया गया है। शव के पास ही एक बैग मिला है। मृतक काले रंग का शर्ट और नीले रंग का जींस व नीले रंग का नया जूता पहने हुए था। जबकि उसका सर बुरी तरह से फटा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतः किसी ट्रेन से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
0 Comments