आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा द्वारा ज्ञापन सौंपकर वार्ड की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निदान की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि पूर्व में नगर निगम के बोर्ड की बैठक में पारित कई योजनाओं में मुख्य रूप से सड़क, नाली तथा डीप बोरिंग, हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट एवं पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई है। साथ ही वार्ड में जहां-तहां जल जमाव होने के कारण कई स्थानों पर रास्ता पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है। इस बावत कई बार पूर्व में नगर प्रबंधक तथा नगर आयुक्त को मौखिक तथा लिखित रूप से जानकारी देकर समाधान की मांग की गई। इसके बावजूद उस जगह की साफ सफाई नहीं कराई गई। पूर्व पार्षद की शिकायत को तत्काल गम्भीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त ने दुर्गापूजा के बाद चिन्हित जगहों का निरीक्षण कर सफाई करवाने तथा शेष कार्यों को भी धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।
0 Comments