Breaking News

आदित्यपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च Flag march taken out in the police station area under the leadership of Adityapur police station in-charge

गम्हरिया : आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग  मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च टॉल ब्रिज से प्रारम्भ होकर बिको मोड़, ट्रेनिंग मोड़, गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक, बोलायडीह समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में महिला बटालियन फोर्स सहित कई जवान और पुलिस अधिकारी शामिल थे। इस दौरान लोगों को शांतिपूर्ण मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के जरिए वे मतदाताओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी को अपने मत का सही व जिम्मेदारीपूर्वक तथा भयमुक्त होकर उपयोग करना चाहिए।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close