गम्हरिया : श्री श्री सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमेटी, बड़ा गम्हरिया, ऊपरपाड़ा की ओर से लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आमंत्रित कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झुमर संगीत और छऊ नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसका देर रात तक दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। इसे देखने काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष नोनीगोपाल दास, सचिव धनंजय दास, अजय दास, अरूप पॉल, बादल दास, कृष्णा बेज, अभिजीत पॉल, हरेकृष्ण पॉल, संजय दास, बिष्णुपदो पॉल, आकाश पॉल समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।
0 Comments