जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड क्षेत्र के हाथीविन्दा पंचायत में चुनाव के वक्त जल मिशन योजना के तहत घर-घर नल योजना में तेजी लाने से लोगों की परेशानियों बढ़ा दी है। इससे सड़क किनारे पाइप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढा की मिट्टी सड़क पर आ जाने और ऊपर से दाना चक्रवात को लेकर हो रही रिमझिम बारिश से राजदोहा गांव से हाथीविन्दा पंचायत तक चलना मुश्किल हो गया है। यह सड़क जानलेवा समेत फिसलन भरा हो जाने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस बाबत ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। चुनाव के वक्त जल मिशन योजना के तहत सड़क की खुदाई किए जाने से यह सड़क जानलेवा ही गई है। सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि बीमार पड़ने पर खटिया पर लाद कर उन्हें पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल्द बंद करने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
0 Comments