Breaking News

टिस्को मजदूर यूनियन ने 31वीं पुण्यतिथि पर वीजी गोपाल को दी श्रद्धांजलि TISCO Mazdoor Union pays tribute to VG Gopal on his 31st death anniversary

गम्हरिया : टिस्को मजदूर यूनियन की ओर से टीजीएस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रसिद्ध मजदूर नेता वीजी गोपाल की 31वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर वीजी गोपाल स्टडी सेंटर, टिस्को ग्रोथ शॉप परिसर गम्हरिया में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर यूनियन के सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के महासचिव शिवलखन सिंह ने कहा कि वीजी गोपाल मजदूरों के प्रखर नेता थे। मजदूरों के हक और अधिकार दिलाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर यूनियन के संयुक्त सचिव नवीन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, कौशल कुमार, प्रभुनाथ कर्ण समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close