गम्हरिया : सरायकेला खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से गम्हरिया स्थित होटल पारस हाईट में दो दिवसीय प्रथम बिरसा मुंडा आल इंडिया ओपन फिडे रैपिड व ब्लिट्ज रेटिंग चेस प्रतियोगिता शनिवार को शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आदित्यपुर नगर निगम के आयुक्त रवि प्रकाश और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ननि की अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सम्मानित अतिथि के रूप में उद्यमी आरके सिन्हा, अरुण पाठक, दैनिक जागरण जमशेदपुर के संपादक उत्तम नाथ पाठक, बंगाल के कॉमनवेल्थ चैंपियन के ग्रैंड मास्टर मित्रा गुहा, ग्रैंड मास्टर शप्तश्री रॉय चौधरी, झारखंड के एकमात्र इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा समेत कई उद्योगपति शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के नौ राज्यों के करीब तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं। इसमे लगभग 140 प्रतिभागी रेटेड भी हैं। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य निर्णायक की भूमिका में इंटरनेशनल ऑर्बिटर विशाल कुमार मिंज मौजूद रहे जबकि लाइव बोर्ड का संचालन फिडे ऑर्बिटर अनीश अंसारी ने किया। इस दौरान शीर्ष 10 बोर्ड पर खेलने वाले खिलाड़ियों का खेल लाइव प्रसारित भी किया जा रहा था। बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कुल 3 लाख रुपए इनाम की राशि रखी गई है जिसमें रैपिड वर्ग में दो लाख तथा ब्लिट्ज वर्ग में एक लाख रुपए बतौर इनाम की राशि वितरित की जाएगी। साथ ही, विभिन्न आयु वर्ग के 64 प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन रविवार 27 अक्टूबर को होगा। इसके आयोजन में जिला शतरंज एसोसिएशन के संरक्षक नंद कुमार सिंह, अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजू चौधरी, राज कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, उत्सव ओझा, समित कुमार, मुकुंद प्रसाद, तापस दास, मिलन कुमार, आकाश कुमार समेत सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments