Breaking News

प्रथम बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपन फिडे व ब्लिट्ज रेटिंग चेस प्रतियोगिता गम्हरिया में 26 अक्टूबर से First Birsa Munda All India Open FIDE and Blitz Rating Chess Competition from 26th October in Gamharia

नौ राज्यों से करीब 300 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से गम्हरिया में प्रथम बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपन फिडे रैपिड व ब्लिट्ज रेटिंग चेस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 व 27अक्तूबर को किया जाएगा। बिरसा मुंडा के नाम पर पहली बार आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में बंगाल के ग्रैंड मास्टर  कॉमनवेल्थ चैंपियन मित्रा गुहा, ग्रैंडमास्टर शप्तश्री रॉय चौधरी और झारखंड के एकमात्र इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा जो 13 साल बाद झारखंड के शतरंज में वापसी करेंगे शिरकत करेंगे। गम्हरिया में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक नंद कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में नौ राज्यों से करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें लगभग 140 खिलाड़ी रेटेड है। इस कारण यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक होने वाला है। इस प्रतियोगिता में कुल 3 लाख रुपए इनामी राशि रखी गई है जिसमे  रैपिड वर्ग में दो लाख तथा ब्लिट्ज वर्ग में एक लाख रुपए इनाम की राशि वितरित की जाएगी। साथ ही, विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को कुल 64 ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उ‌द्देश्य आगामी वर्ष फरवरी में झारखंड में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय ब्लिट्ज व रैपिड टूर्नामेंट से पूर्व खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट को समझने व बेहतर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव प्राप्त कराना है। इस प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन आदित्यपुर नगर निगम के आयुक्त रवि प्रकाश तथा अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह के द्वारा किया जाएगा। बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में शीर्ष 10 बोर्ड पर खेलने वाले खिलाड़ियों का खेल लाइव प्रसारित किया जाएगा जिसको वर्ल्ड चेस फेडरेशन के वेबसाइट पर देखा जा सकता है। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में इंटरनेशनल आर्बिटर विशाल कुमार मिंज तथा लाइव बोर्ड का संचालन फीडे आर्बिटर अनीष अंसारी करेंगे, वहीं डिप्टी चीफ आर्बिटर विक्रम कुमार के साथ अन्य छह आर्बिटर इस कार्यक्रम के टेक्निकल संचालन में सहयोग करेंगे। इस प्रेस वार्ता में संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, राजू चौधरी, सचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, उत्सव ओझा, समित कुमार, मुकुंद प्रसाद, तापस दास, मिलन कुमार, आकाश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close