Breaking News

जनकल्याण एक्सआइटीई गम्हरिया में नवरात्रि बीट्स 2024 का भव्य आयोजन Grand event of Navratri Beats 2024 at XITE Gamharia समिति के पंडाल का विहिप जिलाध्यक्ष राजू चौधरी ने किया उदघाटन VHP District President Raju Chaudhary inaugurated the pandal of Public Welfare Durga Puja Committee

गम्हरिया : जनकल्याण दुर्गापूजा समिति, ट्रेनिग स्कूल मोड़ गम्हरिया की ओर से बनाए गए पूजा पंडाल का उद्घाटन विहिप जिलाध्यक्ष राजू चौधरी ने विधिवत फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उनके साथ विहिप धर्माचार्य भगवान सिंह, समाजसेवी संतोष सिंह, राजू सिंह, ब्रजेश पति तिवारी, प्रमोद सिंह, पूर्व पार्षद सोनू सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष मंटू सिंह ने बताया कि इस वर्ष करीब दस लाख की लागत से पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा काल्पनिक मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है। भव्य व आकर्षक विद्युत सज्जा तथा माता अम्बे की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। इस मौके पर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close