Breaking News

कमेटी गठन में जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी से भाजपा कार्यकर्ता नाराज, 13 अक्टूबर को देंगे धरना BJP workers angry with District President ignoring senior workers in committee formation, will stage strike on October 13

गम्हरिया : भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जिला कमेटी विस्तार करने में पार्टी के वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने से सरायकेला-खरसावां के कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है। इसको लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ता आगामी 13 अक्टूबर को रांची स्थित प्रदेश कार्यलय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना देंगे। इस बाबत गम्हरिया में एक प्रेस वार्ता  आयोजित कर जिले के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि वर्तमान में जिले में वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं में नाराजगी व निराशा है। इससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यासागर दुबे ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी बीते 8 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य प्रदेश स्तरीय नेताओं को बताया गया था। किंतु, उनकी ओर से इसपर कोई पहल नहीं किया जाना दुःखद है। उन्होंने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के पहले कार्यकाल में उनके तानाशाही और दुर्व्यवहार के कारण 18 मंडल अध्यक्षों ने प्रदेश को विरोध पत्र सौंपा था। बताया कि जिन्हें वर्तमान में जिला चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनके द्वारा वर्ष 2019 के विस चुनाव में खरसावां के पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया था जिसका वीडियो भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। उनके द्वारा जिला कमेटी गठन में ना तो सामाजिक समीकरण का ध्यान दिया गया और ना ही प्रखंड या मंडल गठन में प्रमुख कार्यकर्ताओं से राय ली गई जिससे उनमें असंतोष व्याप्त है। जिले में कुछ ऐसे व्यक्तियों को पदाधिकारी बनाया गया है जिनका कार्यकर्ताओं के बीच पहचान भी नहीं है और विगत 5-6 बार से वे उसी पद पर विराजमान हैं। सिर्फ गणेश परिक्रमा करने वाले लोगो को जिले में महत्वपूर्ण पद दिया गया। इसके अलावा जिला कार्यालय उपलब्ध रहने के बावजूद आदित्यपुर में मनमाने ढंग से जिला कैम्प कार्यालय खोला गया जो संदेहास्पद है। उन्होंने बताया कि इन्हीं के अध्यक्षीय कार्यकाल में पार्टी वर्ष 2019 के चुनाव में बुरी तरह हारी थी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता ब्रह्मानंद झा ने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के व्यवहार से प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ता कई गुटों में बंटे हैं जो पार्टी हित मे नहीं है। इससे आगामी चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकता है। बताया कि धरना के दौरान इन सारी बातों से प्रदेश के नेताओं को अवगत कराया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान मनोरंजन नंदी, विनोद झा, अनुराग श्रीवास्तव, मनोरंजन सिंह, विजय श्रीवास्तव, लालचंद महाली, पंकज कुमार, अभिजीत दत्ता, अशोक कुमार सिंह आदि भी मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close