Breaking News

यूसिल सीएमडी डॉ0 संतोष सतपति ने किया रक्तदान शिविर का उदघाटन, 160 यूनिट रक्त संग्रह UCIL CMD Dr. Santosh Satpati inaugurated the blood donation camp, collected 160 units of blood

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में भारत सरकार की संस्थान यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड  की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामुदायिक केंद्र के सचिव पुष्पराज, पर्सनल अधिकारी तपोधिर भट्टाचार्य, डी0 हांसदा आदि की ओर से यूसिल के कंपनी कर्मियों के बीच रक्तदान के प्रति चलाए गए जागरूकता का असर दिखा और कुल 160 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। उल्लेखनीय है कि यूसिल यूरेनियम उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी हिस्सेदारी निभाती है। जिसको लेकर शनिवार को जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कंपनी के सीएमडी डॉ0 संतोष कुमार सतपति, तकनीकी निदेशक मनोज कुमार, माइंस एजेंट मनोरंजन महाली, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एमके रजक, कंपनी सचिव वीसी गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर का आयोजन यूसिल रेड क्रॉस सोसायटी व जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया था। कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ व तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में तीन बार रक्तदान शिविर आयोजित कर कंपनी कर्मियों समेत आसपास के जरूरतमंद ग्रामीणों की रक्त की जरुरतों को पूरा करती है। इस दौरान रक्तदाताओं को कोई असुविधा न हो उसका पूरा ख्याल कंपनी प्रबंधन रखती है। यही वजह है कि यूसिल के रक्तदान शिविर में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ती है। शिविर को सफल बनने में अर्पना पाण्डेय, पुष्प राज, कार्मिक अधिकारी तपोंधीर भट्टाचार्य, डी0 हांसदा आदि ने अहम भूमिका निभाई।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close