गम्हरिया : एक्सआइटीई गम्हरिया की ओर से संस्थान के इनोवेशन काउंसिल के तहत जेवियर्स इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप कमेटी का उद्घाटन किया गया। सोमवार को आयोजित लॉन्च इवेंट के बाद एनआरआईआईसी के निदेशक अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में कैरियर के अवसर के रूप में उद्यमिता और नवाचार पर एक व्यावहारिक सत्र का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 फादर मुक्ति क्लेरेंस एसजे द्वारा डॉ0 फादर ईए फ्रांसिस एसजे, प्रो0 सुष्मिता चौधरी सेन और आशीष सिंह की उपस्थिति में अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इस मौके पर अमरनाथ सिंह ने इच्छुक उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला में उद्यमशीलता की मानसिकता, अवसरों की पहचान करना, विशेष रूप से टियर 2 और टियर 3 शहरों से एक बिजनेस आइडिया विकसित करना, एक सफल स्टार्टअप का निर्माण, नवप्रवर्तन का महत्व, फंडिंग वेंचर्स, उद्यमिता और नवाचार का भविष्य, स्केलिंग और विकास रणनीतियां, एक उद्यमी के रूप में चुनौतियों पर काबू पाना आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया गया कि यह आयोजन एक्सआइटीइ में छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने, उन्हें नए अवसरों का पता लगाने और नवीन विचारों को जीवन में लाने के लिए प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन बीबीए की छात्रा अंश द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वैष्णवी ठाकुर द्वारा दिया गया।
0 Comments