Breaking News

जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में दस आरोपी गिरफ्तार Ten accused arrested in double murder case in Kuchai police station area of ​​the district

सरायकेलाः जिला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा ओपी के ग्राम बिजार में बीते 13 सितंबर को हुए पति-पत्नी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि बीते 13 सितंबर को जिले के कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के ग्राम बिजार में पति सोमा सिंह मुंडा और पत्नी सिजाड़ी देवी की हत्या धारदार हथियार और गोली मारकर कर दी गई थी। घटना के एक दिन बीतने के बाद 14 सितंबर को पुलिस को घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। हत्याकांड के बाद मृतक के परिजन सुखलाल मुंडा द्वारा हत्या मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपियों में मोहर सिंह मुंडा, चैतन्य मुंडा, दुर्गा मुंडा, बुधराम मुंडा, कीनू राम मुंडा, चम्बु राम मुंडा, अमित मुंडू, राम मुंडू, सनिका मुंडा, बिरसा मुंडा शामिल है। सभी आरोपी मृतकों के गांव के आसपास एवं रिश्तेदार ही लगते हैं। पुलिस ने हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ उनके पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, स्कूटी एवं मोबाइल फोन बरामद किया है। हत्याकांड मामले का उदभेदन करते हुए सरायकेला थाना के सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने डायन बिसाही के चलते दंपति की हत्या की थी। इस हत्याकांड में साजिशकर्ता एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, सब इंस्पेक्टर अविनाश शाही, विनोद मांझी, रासबिहारी यादव समेत कई सशस्त्र बल शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close