★सरायकेला टाउन हॉल में गुरुवार को होगी समीक्षा बैठक
कांड्रा : झामुमो कार्यकर्ताओ की एक बैठक कांड्रा मोड़ में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ0 शुभेंदु महतो ने किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही, गुरुवार, पांच सितंबर को सरायकेला टाउन हॉल में लखीराम सोरेन के नेतृत्व में आहूत समीक्षा बैठक को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि उंक्त बैठक में सरायकेला विधानसभा को लेकर विस्तृत परिचर्चा की जानी है। साथ ही, झारखंड के सभी सीटों पर झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी। उंक्त बैठक में मुख्य रूप से मंत्री दीपक बैरवा, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, निरल पूर्ति, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार व समीर मोहंती को भी आमंत्रित किया गया है। जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिला कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील किया है। बैठक में लखीराम सोरेन, दिलीप किस्कू, घनश्याम सोरेन, अर्जुन मुर्मू, कालीराम सोरेन, राजू कुमार, दीपक कुमार, गुरमीत सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments