Breaking News

आईडीटीआर में पीएम विश्वकर्मा योजना का आनलाईन कार्यक्रम आयोजित Online program of PM Vishwakarma Yojana organized in IDTR

50 से अधिक प्रशिक्षु पीएम मोदी से हुए आनलाईन रूबरू
गम्हरिया : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को पीएम ने वर्ष 2023 में शुरू किया था।  इसके तहत भारत सरकार सस्ती ब्याज दरों पर कई प्रकार के कारीगरों को तीन लाख रुपए तक का बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध करवाती है। इस योजना का उद्देश्य न केवल इन कारीगरों और शिल्पकारों की समृद्ध परंपरा को संरक्षित करना है बल्कि इसे और विकसित करना भी है। पारंपरिक काम करने वाले कारीगरों को अभी तक बैंक या वित्तीय संस्थानों से ऋण नहीं मिल पाता है। उसे ही बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इसी योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो डेंनिश टूल रूम जमशेदपुर में कारीगरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पीएम विश्वकर्मा योजना के आनलाईन कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त जानकारी संस्थान के महाप्रबंधक आनंद दयाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500/- रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सरकार विभिन्न प्रकार के टूल किट खरीदने के लिए 15,000/- रुपए की राशि बैंक ट्रांसफर करेगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के नागरिक निःशुकक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, स्वंय का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से मात्र पांच प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह राशि दो चरणों में दी जाती है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में बतौर ऋण 01 लाख राशि ऋण दिया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में दो लाख रुपए ऋण प्रदान किया जाएग। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने भी कार्यक्रम में शामिल उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close