Breaking News

मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा की ओर से पूरे शहर में ब्लीचिंग पावडर व फोगिग मशीन से दवा का किया गया छिड़काव Marwari Sammelan Chaibasa branch sprayed medicine with bleaching powder and fogging machine in the entire city

चाईबासा : मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा रुंगटा टीएमटी बार एण्ड रोड, रुंगटा मांइस लिमिटेड के सहयोग से शहर में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए ब्लीचिंग पावडर एवं फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने बताया कि इस दौरान शहर के मुहल्ले मुहल्ले में क्रमवार छिड़काव किया जाएगा जिसमें ब्लीचिंग पावडर व फागिंग करवाने हेतु रुंगटा माइंस लिमिटेड द्वारा एक नई मशीन तथा मलेरिया आफिस सदर अस्पताल से एक मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इसमें सम्मेलन के सदस्य वेदांत खिरवाल एवं ज़िला बीस सुत्री सदस्य त्रिशानु राय का सहराणीय योगदान दिया। ब्लीचिंग पावडर, फोगिंग मशीन की दवा एवं अन्य सभी व्यय राशि देने की स्वीकृति रुंगटा माइंस लिमिटेड के मुकुंद रुंगटा ने प्रदान की है। मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा पुर्व मे कोराना जैसे भयावह स्थिति में भी रमेश खिरवाल के नेतृत्व में पूरे शहर की गलियों मे सेनेटाइज करते हुए अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र जैसी जगहों पर सेनेटाइज एसआर रुंगटा समूह चाईबासा के सहयोग से किया था साथ शहर कि सुरक्षा में लगे लोगों व जरुरतमंदो को भोजन व राशन उपलब्ध करवाया गया था। मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा का सदैव यह प्रयास है कि शहर पर कोई आपदा आती है तो सम्मेलन त्तपरता के साथ है। शहर में ब्लीचिंग व फोगिंग मशीन से छिड़काव का कार्यक्रम वार मुहल्ले मुहल्ले में किया जा रहा है। ब्लीचिंग पाउडर व फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिड़काव रमेश खिरवाल के नेतृत्व में अबतक महादेव कॉलोनी, गाड़ी खाना, साई मन्दिर मुहल्ला, सदर बाज़ार, गांधी टोला, आमला टोला, न्यू कालोनी टुंगरी, ज़ेवियर नगर, हिन्द चौक, कुम्हार टोली, बड़ी बाज़ार, बागुन बाबू रोड, कल्याणपुर, तुरी टोला, सिद्धेश्वर मंदिर रोड सहित अन्य जगहों में फोगिंग व ब्लीचिंग पावडर क्रमवार किया गया। कार्यक्रम में मुकुंद रुंगटा, अनिल मुरारका, शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल, अशोक विजयवर्गी, रुपेश अग्रवाल, वेदांत खिरवाल, पवन चाण्डक, मनोज शर्मा, अशोक नेवटिया, अंकित मुँधडा सहित सम्मेलन के सदस्यों का सहयोग सहराणीय रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close