Breaking News

आवास बोर्ड द्वारा ईडब्ल्यूएस फ्लैटवासियो को खाली करने का नोटिस दिए जाने के खिलाफ किया गया प्रदर्शन, कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन Demonstration against the Housing Board giving notice to eviction of EWS flat residents, memorandum submitted to the Executive Engineer

आदित्यपुर : झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा अदित्यपुर स्थित डब्ल्यू टाइप, ईडब्ल्यूएस और जनता रो हाउस फ्लैट में रहने वाले परिवारों को नोटिस भेज कर घर खाली करने का आदेश दिए जाने से आक्रोशित फ्लैटवासियो तथा उनके समर्थन में आए विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा आवास बोर्ड कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन कर इसका विरोध किया गया। अल्टीमेटम दिया है. इसके विरोध में इन क्वार्टर में रहने वाले लोगों ने जनाक्रोश जुलूस निकालकर आवास बोर्ड कार्यालय आदित्यपुर का घेराव और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौजूद समाजसेवी संतोष सिंह ने कहा कि आवास के हर गलत कार्य का स्थानीय लोगो द्वारा विरोध किया जाएगा। मौके पर उपस्थित पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने आवास बोर्ड के भवनों का किसी भी हालात में सर्वे नही होने देने की बात कही। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगो को एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया। फ्लैटवासियो के समर्थन में उतरे भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार के दिन अब पूरे हो चुके है। इस प्रकार की जनविरोधरी कार्य के कारण जनता इस बार उसे सत्ता से उखाड़ फेकेगी। कार्यक्रम को कई अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। प्रदर्शन के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रहने वाले लोगों मालिकाना हक देने और एस टाइप व आई टाइप की तर्ज पर उनके घर का मूल्यांकन कर उन्हें खरीदने का मौका देने की मांग की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रमेश हांसदा, भोगेन्द्र झा, अनुज कुमार, लोकेश कुमार, मनोज तिवारी, विशु महतो, हरेंद्र कुमार,,  केशव सिंह, रोशन सिंह, मनोज राय,  प्रेम सिंह समेत काफी संख्या में उंक्त फ्लैट में रहने वाले लोग शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close