Breaking News

अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज, गम्हरिया इकाई का हुआ कमेटी विस्तार, कई नए सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी All India Brahmarshi Samaj, Gamhariya unit's committee expanded, responsibility given to many new members

केंद्रीय मंत्री पर हुए हमला का किया गया विरोध
गम्हरिया : जिले के गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मन्दिर परिसर में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज, गम्हरिया इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कमेटी विस्तार को लेकर चर्चा कर नई कमेटी का गठन किया गया। उंक्त कमेटी में सदस्यों को क्षेत्र के हिसाब से दायित्व दिए गए। नई कमेटी में सर्वसम्मति से मुख्य रूप से कृष्ण मोहन सिन्हा, दिनेश कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह, संजय सिंह, विजय कुमार सिंह, नागेश्वर शर्मा और राम लगन सिंह को संरक्षक के रूप में रखा गया है। साथ ही, अमरेश कुमार ईश्वर, कुंदन कुमार सिंह व राम प्रताप शर्मा को उपाध्यक्ष, अमित कुमार सिंह को सचिव, विपेंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह व अमर सिंह को सह सचिव तथा रवि रंजन सिंह व राजीव कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। इस मौके पर जिला कमेटी के महामंत्री अशोक सिंह ने बताया कि ब्रह्मर्षि समाज पर लगातार प्रहार करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हुए हमले के खिलाफ बिहार सरकार को पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। वही अशोक चौधरी के द्वारा भूमिहार जाति पर किए गए टिप्पणी के खिलाफ भी नाराजगी प्रकट की गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बिहार सरकार इस पर कठोर कार्रवाई नहीं करेगी तो बिहार सरकार का विरोध पूरा समाज करेगा। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष आरपी चौधरी, जिला महामंत्री अशोक सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन सिंह, मनीष कुमार, विपेंद्र राय, अमरेश कुमार ईश्वर के अलावा काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close