◆राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में नव नामांकित छात्राओं के लिए ओरिएंटल कार्यक्रम 'अभिनंदन' आयोजित
गम्हरिया : राजकीय महिला पॉलीटेक्निक गम्हरिया में मंगलवार से नए सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से नव नामांकित छात्राओं के लिए ओरिएंटल कार्यक्रम 'अभिनंदन' का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटीआई , अर्का जैन विश्वविद्यालय जमशेदपुर के डीन डॉ0 अश्विनी कुमार, बतौर विशिष्ट अतिथि एसबीआई जमशेदपुर के सीनियर एसोसिएट सौरभ चटर्जी तथा सम्मानित अतिथि एसबीआई जमशेदपुर के एजीएम शिवेंद्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रबंधन की ओर से पुष्पगुच्छ प्रदान कर और शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ0 अश्विनी कुमार ने कहा कि आज की छात्राएं कल की भविष्य हैं। उन्हें निखारने का कार्य संस्थान के शिक्षकों का है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार ने कहा कि कॉलेज की इन बेटियों को ऊंचाई पर ले जाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव नामांकित छात्राओं और उनके अभिभावकों को संस्थान के नियमों के बावत जानकारी देना है। साथ ही, पूर्व की छात्राओं से उनका परिचय कराना है। इस मौके पर संस्थान के प्रो0 राजेश प्रसाद, प्रो0 संजय कुमार भगत, प्रो0 ब्रजेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, बिहारी गोंड, विष्णु शंकर सिंह, शिवसागर प्रसाद समेत कई शिक्षक, छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
0 Comments