जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) पटमदा थाना क्षेत्र के आमदा पहाड़ी इलाके में पहाड़ से टकराकर क्रेश हो गया। बताया जाता है कि उंक्त विमान पर एक पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार था। इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया। इसके बाद सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर प्रशासन द्वारा उंक्त विमान की तलाश की जाती रही। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि यह विमान उक्त स्थान पर क्रश कर गया है। तत्पश्चात जिला प्रशासन और पुलिस के लोग घटनास्थल पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में बैठे लोगों की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल हैं। इन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था। अंतिम समाचार मिलने तक विमान का कोई पता नहीं चल पाया है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments