Breaking News

बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए साईं आँचल सोसायटीवासियों ने किया हंगामा, बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन Sai Aanchal Society residents created ruckus accusing the builder of breach of promise, protested against the builder

गम्हरिया : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के बिको मोड़ के समीप टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग से सटे साईं आंचल सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोसाइटी वासियों द्वारा रविवार को हंगामा मचाते हुए बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने बताया कि बिल्डर दीपक मंगलम द्वारा उनसे सुविधाओं को लेकर जो वादा किया गया था वह अभी तक पूरा नहीं किया गया है जिससे सोसायटी में रहने वाले 216 परिवार प्रभावित हैं। बताया कि सात वर्ष बीतने के बाद भी सोसायटी में ना तो रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया गया है और ना ही जुस्को की बिजली मुहैया कराई गई है। इसके अलावा दूसरा लिफ्ट भी अबतक शुरू नहीं किया गया है। इन सुविधाओं की मांग जब भी बिल्डर से  किया जाता है तो उनके द्वारा टाल दिया जाता है। सोसायटी के लोगों ने इस बाबत कानून की शरण में जाने की बात कही। इस मामले में बिल्डर दीपक मंगलम से बात करने पर उन्होंने बताया कि फ्लैट अभी हैंडओवर नहीं किया गया है। उसमे अभी कुछ काम बाकी है जिसे आगामी दिसंबर माह तक पूरा कर दिया जाएगा। फ्लैट हैंडओवर होने के बाद उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close