गम्हरिया : राजद के प्रांतीय महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री से सरायकेला-खरसावां जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग किया है। उन्होंने बताया है कि जिले में अपराध एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और विधि व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है। आए दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र में अपहरण, हत्या, छिनतई तथा चोरी की वारदातें हो रही है। विगत दिनों राजनगर के सिजुलता में डॉ0 बी0 मंडल का अपहरण व हत्या तथा आदित्यपुर के सालडीह में सुभाष प्रामाणिक को हुई हत्या इसका जीता जाता उदाहरण है। जिले में लगातार हो रही इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं से जनता में भय व्याप्त है तथा सरकार के खिलाफ भी रोष व्याप्त है। उन्होंने सीएम से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु समुचित कदम उठाने की मांग किया है।
0 Comments