गम्हरिया : कांड्रा के करणगिरी गुढ़ा निवासी स्व0 मेघनाथ महतो की पत्नी भानुमति महतो ने नौकरी की मांग को लेकर अपने परिवार व कई ग्रामीणों के साथ शनिवार को अमलगम स्टील कंपनी गेट जाम कर समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान भानुमति महतो ने बताया कि उसके पति मेघनाथ महतो कंपनी के जमीनदाता थे और अमलगम स्टील कंपनी में ही कार्यरत थे। बीते 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा आश्रित को नौकरी देने का वादा किया था। किन्तु, अब नौकरी देने से उनके द्वारा इनकार किया जा रहा है। काफी दिनों तक कंपनी का चक्कर लगाने के बाद उन्हे गेट जाम करने को बाध्य होना पड़ा। उसके समर्थन में जिप सदस्य पिंकी मंडल एवं जेबीकेएसएस नेता राहुल देव महतो भी कंपनी पहुँचे और कंपनी के एचआर हेड बीएन प्रसाद से वार्ता की। किन्तु, वार्ता में बात नहीं बनी। गेट जाम की सूचना पर कांड्रा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक के परिजनों एवं कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की। उंक्त वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया गया। साथ ही, मृत्यु के उपरांत मिलने वाले भविष्य निधि और कर्मचारी राज्य बीमा संस्थान से मिलने वाली लाभ को दिलाने का प्रयास किए जाने व जीविकोपार्जन के लिए मिलने वाले लाभ पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात उंक्त गेट जाम को वापस लिया गया। बताया गया है कि इन मुद्दों को लेकर आगामी मंगलवार को पुनः 11 बजे मृतक के परिजनों, विस्थापित समिति, प्रशासन और प्रबंधन के बीच वार्ता होगी।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments