●सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार ने गंगाबेड़ा से गंगाडीह तक बनी सड़क की उठाई जांच की मांग
जादूगोड़ा : पोटका में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लगातार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के जुडी पंचायत अंतर्गत गंगाबेड़ा गिरी भारती चौक से लेकर गंगाडीह ग्राम तक करीब ढाई किलोमीटर तक बनी सड़क का है। यह सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पाई और डेढ़ साल में ही बिखर कर टूट गई। पोटका के सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार ने क्षेत्र का दौरा कर उंक्त सड़क की बदहाल स्थिति का जायजा लिया और इसपर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभाग से इसकी जांच की मांग की है। सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़क निर्माण में राशि की बंदरबाट हुई है। जांच के क्रम में जगह जगह सड़के टूटी हुई पाई गई। उन्होंने इसकी जांच कर संबंधित अधिकारी और संवेदक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की है। सड़क निरीक्षण के दौरान उपेंद्रनाथ सरदार के साथ होपना माहली भी मौजूद थे।
0 Comments