★अंडमान निकोबार द्वीप के जारवा आदिवासियों की थीम पर बनेगा पूजा पंडाल
आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित हरिओम नगर में मां भवानी यूथ क्लब की ओर से आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रारम्भ हुआ। इस वर्ष उंक्त कमेटी की ओर से भव्य एवं थीम आधारित पंडाल का निर्माण कराया जाएगा जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगा। इस अवसर पर मां भवानी यूथ क्लब के अध्यक्ष अंबुज कुमार की अगुवाई में हरिओम नगर दुर्गापूजा मैदान में पंडाल निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया गया। वैदिक अनुष्ठान के बीच संपन्न हुए भूमिपूजन में पूजा कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कमेटी के अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बताया कि लगातार 18 वर्षों से मां भवानी यूथ क्लब द्वारा यहां दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि यहां प्रतिवर्ष थीम आधारित पंडाल बनाया जाता है जो पूरे जमशेदपुर शहर में एक अलग रूप में भक्तों को अपनी और आकर्षित करता है। क्लब के अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बताया कि इस वर्ष अंडमान निकोबार द्वीप समूह के विलुप्तप्राय आदिम जनजाति जारवा आदिवासियों की कला संस्कृति व जीवन के थीम पर आधारित लगभग 8000 वर्गफुट में पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। इसमे आदिम जनजाति के रहन-सहन को आकर्षक विद्युत सज्जा के माध्यम से दिखाया जाएगा। 55 हज़ार वर्षों से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रहने वाले इस आदिम जनजाति के संरक्षण के उद्देश्य से पंडाल के थीम पर आधारित होगा जिससे लोग इस आदिम जनजाति के वेशभूषा व जीवन शैली से रूबरू होंगे। बताया कि पूजा पंडाल का निर्माण एक सौ से अधिक कारीगर करेंगे जिसमे कुल 20 लाख रुपए लागत आएगी। पूजा के दौरान पंडाल से लेकर आकाशवाणी चौक तक आकर्षक विद्युत सज्जा होगी जिसकी जिम्मवारी कोलकाता के मोनालिसा डेकोरेटर को दी गई है। अम्बुज कुमार ने बताया कि पूजा पंडाल का उद्घाटन महाचतुर्थी को किया जाएगा। भूमिपूजन समारोह में मुख्य रूप से कोंग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह, जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, लाइसेंसी प्रवीण पाण्डेय, सुरेशधारी, दिवाकर झा, ऋषि मिश्रा, रमाशंकर पाण्डेय, सिद्धेश्वर उपाध्याय, जमशेदपुर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नलिनी सिन्हा, रमण खान, राहुल यादव, कुणाल रॉय, छोटेलाल तिवारी, खिरोद सरदार, सरबजीत प्रसाद, सुजीत आनंद, संजय सिंह यादव, गोपाल सिंह, दारा सिंह, विनय झा, अजय ओझा, मन्नू तिवारी ,अनिल पांडेय ,संतोष पाण्डेय, एसडी मिश्रा, रविशंकर मिश्रा, शशि प्रसद, विजय झा, बीके चौरसिया, चंद्रभूषण सिंह, उज्ज्वल पांडेय, रामविचार राय,अमरनाथ ठाकुर, टीएन दूबे, इंद्रजीत तिवारी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments