Breaking News

मजदूर नेता राजीव पांडेय ने मंत्री दीपिका पांडे को कंपनियों में को-ऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट का पालन करवाने की मांग की Labour leader Rajeev Pandey demanded Minister Deepika Pandey to ensure compliance of Co-operative Society Act in companies

जमशेदपुर : युवा मजदूर नेता जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय ने राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय से मिलकर जमशेदपुर के मजदूरों का जीवन स्तर ऊंचा करने के उद्देश्य से तथा जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पावर, नुवोको सीमेंट, टीमकेन इंडिया तथा टीएसपीडीएल व अन्य सभी कंपनियों में भी को-ऑपरेटिव सोसायटी नियमावली का शत प्रतिशत अनुपालन करवाने के लिए सरकार के सक्षम पदाधिकारी डीसी, एडीसी, एसडीओ व अन्य अधिकारियों को आदेश देने की मांग किया ताकि को-ऑपरेटिव सोसाइटी के ( सहकारिता समिति के नियमानुसार) सदस्यों को नियोजित/काम उपलब्ध हो पाए। राजीव पांडे ने आरोप लगाया है कि ये सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां को-ऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट का पालन नहीं कर इसका खुलेआम उल्लंघन करती है और सरकारी पदाधिकारी मौन चुपचाप देखते रहते हैं। उन्होंने विशेष संबंध साक्षय भी मंत्री दीपिका पांडेय को दिखाया। इसके बाद मंत्री ने अपने सचिव को बुलाकर इन कंपनियों के ऊपर को-ऑपरेटिव सोसाइटी कानून का अक्षरस: अनुपालन करने हेतु जल्द पत्र जारी करने का निर्देश दिया। इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नट्टू झा, ज्योति मिश्रा, चिन्ना राव, ज्योतिष यादव, सुनील प्रसाद आदि भी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close