Breaking News

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में केसीसी,सीएमीजीपी, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजनाओं के तहत लंबित आवेदनो का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश In the meeting of the DLCC, instructions were given to ensure the execution of pending applications under KCC, CMEGP, PMEGP, PMFME schemes

सरायकेला : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार एवं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की उपस्थिति में डीएलसीसी (जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम गत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर बिंदुवार गहन समीक्षा की। बैठक में नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन योजना, केसीसी, मुद्रा ऋण के तहत बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा नबार्ड के तहत शॉर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टाॅक मिशन, स्टैंड अप इंडिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया गया। इस मौके पर ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने केसीसी योजना से संबंधित शिकायतों पर चर्चा करते हुए लोगों के साथ सहयोगात्मक रवैया रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगो को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान हो, लोग विश्वास के साथ बैंक शाखा में जाएं, इस ओर कार्य करें तथा किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट कर लोगो को परेशान न किया जाए यह सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर सभी योग्य लाभुकों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा में आगे आकर आवेदन करने वाले लाभुकों के आवेदन पर संवेदनशील होकर विचार करें। नियमानुसार लोगो को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें ताकि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा में लोग आगे कदम बढ़ा सके। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश देते हुए किसी भी परिस्थिति में बिना किसी गंभीर कारण अनावश्यक आवेदन अस्वीकृत नही करने को कहा। साथ ही उन्होंने बैंक में आए लोगों से सहयोगात्मक व्यवहार करने को कहा  ताकि योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, नबार्ड की डीजीएम जसमिका बास्के, जीएम डीआईसी रविशंकर प्रसाद, एलडीएम वरुण चौधरी समेत सभी बैंकों के प्रबंधक और जिला को-आर्डीनेटर मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close