Breaking News

चम्पाई सोरेन से मेरी कोई नाराजगी नहीं- हेमन्त सोरेन I have no resentment against Champai Soren – Hemant Soren

जमशेदपुर : जमशेदपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन प्रकरण मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चंपाई सोरेन से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। कहा कि उनकी नाराजगी से जुड़ा कोई मामला भी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिवंगत सांसद सुनील कुमार महतो की पुत्री स्व अंकिता महतो को श्रद्धांजलि देने आए थे। वे जमशेदपुर परिसदन में मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सवाल जहां से आ रहे हैं इसका जवाब वे ही बेहतर दे सकते हैं। पार्टी एकजुट है। भाजपा वाले ऐसे मामलों को हवा दे रहे हैं। जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। उसी तरह आगामी विधानसभा में भी उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा। भाजपा के रांची आक्रोश मार्च के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। जनता का आक्रोश भाजपा के प्रति बढ़ता जा रहा है। जिसे वे दूसरा रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी आयी थीं। मुख्यमंत्री के जमशेदपुर दौरे के दौरान कोल्हान के पार्टी के खरसावां विधायक दशरथ गागराई को छोड़कर मंत्री, सांसद व सारे विधायक मौजूद रहें। विधायक दशरथ गागराई किसी दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त थे। वैसे मंत्री दीपक बिरूआ,सांसद जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, निरल पुर्ति, सुखराम उरांव, संजीव सरदार, सविता महतो के अलावे कोल्हान के पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। परिसदन में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों एवं सांसद जोबा मांझी के साथ अलग से बैठक की एवं बाद में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आयीं कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी मुख्यमंत्री से मिलने परिसदन पहुंची।


महिला कार्यकर्ताओं से मिली कल्पना सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर परिसदन में पहुंचने के बाद काफी संख्या में झामुमो के स्थानीय नेता व महिला नेत्रियां, सहयोगी पार्टी कांग्रेस, राजद के नेता पहुंचे थे। महिला नेत्री मुख्यमंत्री व कल्पना सोरेन से मिलने के लिए उतावली दिखीं। सूचना मिलने पर उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को महिलाओं के पास भेजा। कल्पना सोरेने के बाहर आते ही महिलाएं शांत हो गईं। उसके बाद महिलाओं ने उनका स्वागत किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close