Breaking News

टीबी मुक्त अभियान में यूसिल के महत्वपूर्ण योगदान को लेकर सरकार ने कंपनी अधिकारियों को निक्षय-मित्र अवार्ड से किया दूसरी बार किया सम्मानित For the important contribution of UCIL in TB-free campaign, the government honored the company officials with Nikshay-Mitra Award for the second time

झारखंड को टीबी मुक्त करने को लेकर यूसिल ने सीएसआर फण्ड  के तहत भेजी थी लाखो की राशि
जादूगोड़ा : प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के लिए झारखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यूरेनीयम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (यूसीआईएल) को रांची में निक्षय- मित्र के रूप में सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन "राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन समारोह, आईपीएच पेक्षागृह, नामकुम (रांची) में किया गया था। अभियान के संयोजक जितेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत यूसिल की  सीएसआर टीम पहले से ही टीबी का इलाज करा रहे लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़ा हुआ है। कंपनी के बहुमूल्य समर्थन से भारत से टीबी को ख़त्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के दो वर्ष पूरा होने पर तथा वयस्क के लिए  बीसीजी टीकाकरण के राज्यव्यापी शुरुआत होने के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता तथा स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने यूसीआईएल के सीएसआर टीम के डॉ0 भट्टाचार्या (सीएमओ), गिरीश गुप्ता (प्रबन्धक-कार्मिक), जीतेश कुमार (सीएसआर संयोजक) एवं अंसारी को निक्षय-मित्र सम्मान के साथ प्रमाणपत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी यूसीआईएल के सीएसआर नोडल अधिकारी एमके सिंघई (महाप्रबंधक-परियोजनाएं) को पिछले साल यूसीआईएल के सीएसआर योगदान के लिए राष्ट्रीय टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए झारखंड सरकार से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र मिला है। यूसीआईएल सीएसआर के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत झारखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को सीएसआर निधि से सहयोग प्रदान किया था जिसमे लगातार 12 महीने तक टीबी मरीज़ो को पोषण सामग्री प्रदान किया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close