साहिबगंज : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी की ओर से साहिबगंज समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड केयरफुल इस्लाम ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्याम सुंदर पोद्दार ने जिले में बंद पड़े पत्थर उद्योग क्रेशर को चालू करवाने की मांग जिला प्रशासन से की। उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में बिहार, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से आए पत्थर माफिया एवं खनन पट्टा कारोबारी तथा उनके द्वारा स्थापित किए गए क्रेशर को समाप्त किया जाए और जिले के जो छोटे-छोटे पत्थर व्यापारी और क्रेशर व्यापारी जिनका सारा सिस्टम बंद हो चुका है, उनसे मिलकर व प्रोत्साहन देकर उन्हें क्रेशर स्थापित करने तथा खनन पट्टा देने का काम जिला प्रशासन करे।साथ ही, उन्होंने कहा कि भारी वाहन के चालक को अवैध खनन परिवहन के नाम पर जेल भेजना बंद करें। साथ ही, अवैध परिवहन से संबंधित जितने भी गाड़ी को जिला प्रशासन के द्वारा जब्त किया गया है उसमें लोड अवैध स्टोन मैटेरियल्स के मालिक का भी पता लगाकर उनके ऊपर मुकदमा करें। जिला मंत्री कॉमेडी असगर आलम ने भी अपने संबोधन में कहा कि साहिबगंज जिले में किसान खेत मजदूर बीड़ी मजदूर पत्थर मजदूर व परिवहन मजदूर सभी का आर्थिक हालत बहुत ही बेहाल है और सभी मजदूर राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं। जिले में पत्थर उद्योग को अपना स्थापित कर एवं किसान, मजदूर सभी के लिए एक ठोस योजना बनाया जाए जिससे कि सारे मजदूर को उनके गांव में, घर में या जिला में रोजगार मिल सके। इस दौरान सात सूत्री मांग पत्र जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया। धरना कार्यक्रम में आशीष रंजन, कईफूल इस्लाम, शरीफुल इस्लाम, कामरेड माणिक, स्वप्न दास, गौतम चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments