आदित्यपुर : जिले के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक के समीप जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को भाजपाइयों द्वारा उंक्त सड़क के गड्ढों में धान रोपने का कार्य किया गया। विदित है कि भाजपा द्वारा पूर्व में ही 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सड़क मरम्मती का कार्य शुरू करने की मांग की गई थी। ज्ञात है कि यह सड़क आकाशवाणी चौक से आरआईटी क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस सड़क पर बने कई बड़े-बड़े गढ्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। इस सड़क से होकर प्रतिदिन हजारों लोगों के अलावा काफी संख्या में म स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैं। एनआईटी जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थान की पहुंच पथ भी यही है। इस दौरान विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में शामिल सतीश शर्मा ने बताया कि जबतक सड़क की हालत ठीक नहीं होती है तबतब यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने
इसके लिए आमरण-अनशन करने की भी चेतावनी दी। इस मौके पर म ललन शुक्ला, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी शनि सिंह, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मिंटू पांडे, पूर्व महामंत्री किसान मोर्चा धीरेंद्र चक्रवर्ती समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments