◆ करीब पांच लाख की परिसंपत्तियों का वितरण, कई आवेदनों का हुआ त्वरित निष्पादन
गम्हरिया : जिले के गम्हरिया प्रखंड में शुक्रवार से ' आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ प्रखंड के जगन्नाथपुर तथा छोटा गम्हरिया पंचायत से की गई जिसका उदघाटन पंचायत सचिवालय में मुख्य रूप से उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी उत्तम कुमार, सीओ कौशल किशोर तथा बीडीओ प्रवीण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से लाभ उठाने की अपील किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से कई स्टाल लगाए गए थे जिसका अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर जायजा लिया गया।इस मौके पर जेएसएलपीएस की ओर से लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 5 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावा कई लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान कल्याण विभाग की ओर से 11वीं की तीन छात्राओं के बीच प्रति छात्रा 5000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई जबकि जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त तीन आवेदनों को अंचल कार्यालय की ओर से त्वरित निष्पादन किया गया। शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 41 तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 15 आवेदन प्राप्त हुए जिसकी जांच कर शीघ्र ही निष्पादन किया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना के तहत प्राप्त 34 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस मौके पर बीपीआरओ सुनील चौधरी, छोटा गम्हरिया पंचायत की उप मुखिया रेणु देवी, पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह, विकास कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य अनीता देवी, नेहा शर्मा, पूर्णिमा महतो, सिमन्तन महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments