Breaking News

छोटा गम्हरिया में मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना के शिविर में प्रथम दिन 348 आवेदन हुए प्राप्त 348 applications were received on the first day in the camp of Chief Minister Maiya Samman Yojana in Chhota Gamharia

गम्हरिया : झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित कर 21 से लेकर 49 वर्ष तक की महिलाओं से इस योजना के लिए आवेदन लिए गए। इस दौरान पंचायतों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया गया है कि यह शिविर आगामी 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी जिसमें लाभुकों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। शनिवार को पहले दिन प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर का पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ सुनील कुमार चौधरी, नोडल अधिकारी सुजाता कुमारी, पंचायत सचिव स्मृति पंडा और मुखिया निरोला सरदार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। शिविर में प्रथम दिन कुल 348 आवेदन प्राप्त किए गए। हालांकि तकनीकी कारणों से एक भी आवेदन को ऑनलाइन नही किया जा सका। बताया गया कि सभी प्राप्त आवेदनों को शीघ्र ही ऑनलाइन कर लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर पंसस विकास शर्मा, पूर्व पंसस अजीत सिंह, उप मुखिया रेणु देवी, वार्ड सदस्य अनिता देवी, रश्मि महतो, सुनीता देवी, नेहा शर्मा, धर्मेंद्र, आंगनबाड़ी सेविका सविता महतो समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close