गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मां विपत्तरीनी की धूमधाम से पारंपरिक विधि विधान से पूजा की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में माता विपत्तारिणी की पूजा अर्चना कर सभी विपत्तियों और आने वाले हर संकटों से मुक्ति दिलाने की कामना की। इस पूजन को लेकर प्रातःकाल से विभिन्न मंदिरों में महिलाओं की भीड़ लगी रही। इस पूजा में 13 का विशेष महत्व है। इसीलिए पूजा के दौरान 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल, 13 प्रकार के मिष्टान्न आदि लेकर मां विपत्तारिणी को अर्पित किया जाता है। पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्य अपनी कलाई या बांह में लाल रंग का धागा बांधते हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर विपत्तारिणी पूजा की शुभकामनाएं दी।
0 Comments