गम्हरिया : भारती कला मंदिर के बैनर तले बनने वाली भक्ति गीत 'चरणों से माता, जन्मों का नाता' की शूटिंग गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित दुर्गा मंदिर में की गई। इस मौके पर उपस्थित प्रोड्यूसर सह निर्देशक कुमार संजय और सह निर्देशक संजय स्वर्णकार ने बताया कि जल्द ही इसकी शूटिंग क्षेत्र के अन्य जगहों पर कर रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गीत में स्थानीय बाल कलाकारों में दिव्या, भारती, निमिषा, आँचल, मुस्कान आदि को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका दिया गया है।
इसमे नन्हे कलाकार कुमारी भारती के द्वारा गए गए गीतों पर पिंकू कश्यप ने अपना संगीत दिया है जो लोगों को काफी पसंद आएगा। इस मौके पर कार्डियोग्राफर रूबी देवी, सहायक मनीषा कुमारी, कैमरामैन मधुसूदन, सह कैमरामैन अंकित जायसवाल, बिट्टू, एस. शेखर, संतोष प्रमाणिक, नीतू सिंह आदि भी मौजूद रहे।
0 Comments