आदित्यपुर : जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी बस्ती स्थित खरकाई नदी के चेकडैम में स्नान करने आए पांच नाबालिग युवकों में दो युवक डूब गए। घटना रविवार की अपराह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है। चेकडैम में डूबे दो नाबालिगों में आदित्य उर्फ भोलू महतो तथा गोलू उर्फ सुमित मोदी शामिल है। दोनो नावालिग आदित्यपुर के इच्छापुर लाइन टोला का रहनेवाला है। इसकी सूचना मिलते ही आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर डूबे दोनो बालकों की खोजबीन शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा नदी का पानी कम करने के लिए गांजिया चेकडैम तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है। डूबे बालकों की खोज के लिए जमशेदपुर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। पानी का काफी प्रेशर होने तथा अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है। पुलिस प्रशासन पानी कम होने का इंतजार कर रही है। चेकडैम के पास पत्थर होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए हैं।
0 Comments