कांड्रा : किसी भी पुलिस व्यवस्था में अपराध नियंत्रण, काण्डों के उद्भेदन एवं विधि-व्यवस्था संधारण में थाना की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके लिये यह आवश्यक हैं कि थाना के सभी पदाधिकारी/कर्मी इस उद्देश्य की प्राप्ति में अपनी भूमिका सही तरीके से निभाए। साथ ही साथ यह भी आवश्यक है कि थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण, कांडों के उद्भेदन एवं विधि-व्यवस्था सधारण से संबंधित अभिलेखों / कर्त्तव्यों की वस्तु स्थिति पर दैनिक रूप से निगरानी रखी जाए, ताकि पदाधिकारी, कर्मी, विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं उद्भेदन में इनकी मदद ले सके। इसी कारण जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत द्वारा डेली मीटिंग की शुरुआत की गई है। इस डेली मीटिंग की शुरूआत एसपी ने स्वयं काण्ड्रा थाना से की। बताया गया है कि इस पहल के तहत थाना प्रभारी द्वारा प्रतिदिन सुबह थाना में पदस्थापित पदाधिकारी/कर्मी के साथ दैनिक बैठक करेंगे। उक्त बैठक में थाना प्रभारी द्वारा थाना में पदस्थापित पदाधिकारी को पदाधिकारीवार लंबित वारंट/कुर्की/सम्मन के निष्पादन, फरारियों की गिरफ्तारी, आरोप पत्रित अपराधिकर्मियों के भौतिक सत्यापन, थाना में लंबित चरित्र एवं पासपोर्ट सत्यापन, सीसीटीएनएस प्रविष्टि, लंबित काण्डों के अनुसंधान एवं निष्पादन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा आवश्यकतानुसार विविध कार्यों का विभाजन एवं निर्धारण किया जायेगा, ताकि प्रत्येक पदाधिकारी व कर्मी की भूमिका एवं जबाबदेही तय की जा सके। प्रत्येक पदाधिकारी व कर्मियों के लिए उस दिवस का टास्क के निर्धारण हेतु एक फार्म भी तैयार किया गया है, जिसमें थाना प्रभारी द्वारा की जाने वाली टास्किंग का विवरण होगा। सभी थाना प्रभारी बैठक के दिन उक्त प्रपत्रानुसार विगत दिन के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। प्रतिदिन बैठक के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रदर्शन की समीक्षा हेतु संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी या पुलिस निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्राधिकार के थानों में प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक बार किसी एक थाना की दैनिक बैठक का संचालन करते हुए थाना प्रभारी एवं अन्य पदस्थ पदाधिकारियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। किसी भी पदाधिकारी द्वारा गैर-अनुपालन एवं लापरवाही बरते जाने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments