गम्हरिया : सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील प्रजापति के नेतृत्व में एक टीम द्वारा गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित सरकारी गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उंक्त टीम द्वारा गोदाम में रखे गए अनाजों के रख-रखाव, मुख्य पंजी, वितरण पंजी आदि की गहनता से जांच की गई। हालांकि, वहां अनाजों के रख-रखाव से एसडीओ असंतुष्ट दिखे और इसके लिए प्रभारी गोदाम प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। साथ ही, पंजियों का संधारण समुचित ढंग से करने को कहा। इस दौरान एसडीओ ने बताया कि राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के निर्देश पर अनाज गोदाम की जांच की जा रही है ताकि सभी उपभोक्ताओं तक समय पर सुगमता से खाद्यान उपलब्ध कराया जा सके। उंक्त टीम में विभाग के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।
0 Comments