आदित्यपुर : आदित्यपुर के वार्ड-22 स्थित एसआई एम टाइप कॉलोनी में रविवार को समाजसेवी संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया। इस पौधे की सुरक्षा के लिए समाजसेवी गंगा प्रसाद शर्मा की ओर से गार्ड और जाली की व्यवस्था की गई। इस दौरान कई फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान उपस्थित प्रकाश मेहता और अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि कॉलोनी को पूरा हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़-पौधा लगाना अति आवश्यक है और इसमें सभी का सहयोग भी मिल रहा है। कहा कि हम सभी हर घर के सामने एक पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा भी खुद करने का प्रयास करना चाहिए।
1 Comments
Good job Very nice
ReplyDelete