आदित्यपुर : वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन के असामयिक निधन पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन कई बड़े-बड़े मीडिया हाउस को अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं और जिले के पत्रकारों के अभिभावक भी थे। उन्होंने कहा कि शेख अलाउद्दीन बेहद ही लोकप्रिय कर्मठ, जुझारू और मृदुभाषी पत्रकार थे। वे पत्रकारिता जगत में निर्भीक और बेवाक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे दु:ख की इस घड़ी में वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन के परिजनों के साथ खड़ा रहेंगे।
0 Comments