Breaking News

मुसावनी डीएसपी संदीप भक्त की पहल पर बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट जाने वाली मुख्य सड़क से हटा जाम, बी शिफ्ट से बागजाता माइंस का यूरेनियम उत्पादन हुआ चालू On the initiative of Musavani DSP Sandeep Bhakta, the jam was removed from the main road leading to Bagjata Uranium Project

जादूगोड़ा : विगत नौ दिनों से बंद पड़ी यूसील की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के मुद्दे पर बुधवार को मुसाबनी डीएसपी संदीप भक्त की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक हुई। उंक्त बैठक के बाद मुसाबनी से बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट जाने वाली मुख्य सड़क पर लगी बैरिकेटिंग को हटा दिया गया। उसके बाद बी शिफ्ट पाली से बागजाता माइंस का यूरेनियम उत्पादन चालू हो गया। बैठक के दौरान डीएसपी संदीप भक्त ने कहा कि विस्थापित  बरियार मार्डी की मुख्य सड़क की ज़मीन का झारखंड सरकार अधिग्रहण करेगी, जिसको लेकर  जिले के भू अर्जन पदाधिकारी  मुआवजा राशि तय करेंगे। बैठक में कंपनी प्रबंधन ने विस्थापित परिवार के आग्रह पर नौकरी से वंचित उसके दो भाईयो को ठेका कंपनी में नियोजन का आश्वासन दिया। हावी है। बैठक में सहमति बनने के बाद बीते 15 जुलाई से नौकरी की मांग को लेकर बंद बड़ी बागजाता यूरेनियम माइंस से उत्पादन का मार्ग प्रशस्त हो गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close