गम्हरिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सौजन्य से केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया में जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय पोस्टर निर्माण एवं कॉमिक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान किशोरावस्था से सम्बंधित मुद्दों पर छात्र-छात्राओं ने कॉमिक लेखन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला कुमारी बरेलिया ने बच्चों की रचनाशीलता एवं सृजनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ अपनी प्रतिभा को निखारना जरूरी है। इस दौरान स्वास्थ्य बढ़ना, भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक सम्बन्ध, मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, पदार्थ के दुरूपयोग सेवन की रोकथाम एवं प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन और एच आई वी की रोकथाम, हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना, मानव तस्करी, बाल विवाह, दहेज प्रथा तथा सामाजिक एवं भावनात्मक कौशल पर पोस्टर निर्माण किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रखंड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 44 बच्चो ने भाग लिया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, खरसावां की अष्टमी गोराई, द्वितीय स्थान केजीबीभी, राजनगर की सुमित्रा मुर्मू तथा तृतीय स्थान एसएस प्लस टू गम्हरिया की पायल दास को मिला जबकि कॉमिक लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केजीबीभी, ईचागढ़ की सुमन सिंह मुंडा, द्वितीय स्थान एसएन +2 उच्च विद्यालय आदित्यपुर की शबनम लोहार एवं तृतीय स्थान उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय, कल्याणपुर की लक्ष्मी गोराई को मिला। इस मौके पर संस्थान की प्राचार्या अंबुजा राज लक्ष्मी, पूर्व संकाय सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह, किशोर कुमार प्रसाद एवं अनुभा सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर लक्ष्मण राव, पंकज कुमार, इंद्रानी पाल, डॉ0 मनीला कुमारी, प्रभात कुमार माझी, राजकिशोर महतो, दशरथ महतो आदि की प्रमुख भूमिका रही।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments