●कंपनी प्रबंधन ने मामले को सुलझाने को लेकर मांगा तीन महीने का समय
जादूगोड़ा : यूसील प्रबंधन और नरवापहाड़ यूसील विस्थापित कमेटी की शनिवार को नरवापहाड़ में बैठक हुई। बैठक में विस्थापित कमेटी के सलाहकार सह राजदोहा माझी बाबा माझी युवराज टुडू ने कंपनी प्रबंधन के समक्ष 19 मृतक विस्थापित के नियोजन का मुद्दा उठाया। इस दौरान सेवानिवृत विस्थापितो के बदले उसके आश्रितों का बहाली करने की मांग उठाई। उसके जवाब में कंपनी प्रबंधन ने मामले को सुलझाने के लिए तीन महीने की मोहल्लत मांगी। बैठक में कंपनी प्रबंधन की ओर एचआर हेड राकेश कुमार, नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट यूनिट हेड मनोरंजन महाली, स्टेलिन हेंब्रम, डी0 हांसदा, विस्थापित कमेटी की ओर से राजदोहा माझी बाबा माझी युवराज टुडू, दसमत मुर्मु, लालू राम किस्कू आदि शामिल थे।
0 Comments