गम्हरिया : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से कांड्रा स्थित पाउड़ी स्थान में कोल्हान स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन जेबीकेएसएस नेता राहुलदेव महतो एवं आस्तिक महतो के नेतृत्व में किया गया। समारोह में मुख्य रूप से राज्य की सत्ता में बदलाव लाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर विस्थापन नीति समेत किसान, श्रमिक, बेरोजगारी, शिक्षण नीति आदि पर चर्चा करते हुए एकताबद्ध होकर जेबीकेएसएस को सशक्त बनाए जाने पर बल दिया गया। साथ ही, बूथ स्तरीय कमेटी की मजबूती के लिए समिति के मिशन और केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। समारोह में दूर दराज से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान जेबीकेएसएस के नेता राहुल देव महतो एवं जीबीएस के नेता आस्तिक महतो ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे नेता जेबीकेएसएस सुप्रीमो जयराम महतो के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाना है जिसमें आप सबके सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें अभी से ही विधानसभा की चुनाव की तैयारी शुरू करनी है। इस मौके पर मनसा दास, भोलू महतो, मनसा महतो, गौतम महतो, अशोक महतो, उदय महतो, राकेश महतो, रौनक महतो, अजय कान्डरोआर, गुरूचरण मंडल, सुसेन बास्के, सालो मांझी, बबलू मुर्मू, पार्षद हरिशंकर सिंह सरदार, मोतिलाल सिंह सरदार, धीरेन महतो, विनोद महतो, अंकित पांडे, कालू घोस, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बसंत महतो, जिला प्रवक्ता वासिल हेम्ब्रम, संजय महतो , नारायण कांडियांग, धरनीधर महतो, समेत कई कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments