Breaking News

ससुराल जाने से इंकार किए जाने से नाराज पिता ने तेज हथियार से कर दी बेटी की हत्या, गिरफ्तार Angered by refusal to go to in-laws' house, father killed daughter with sharp weapon, arrestedAngered by refusal to go to in-laws' house, father killed daughter with sharp weapon, arrested

गिरिडीह :  जिले के देवरी थाना इलाके के महेशियादीघी गांव में शनिवार की सुबह एक महिला का शव उसके मायके के बाहर पड़ा देख गांव में कोहराम मच गया। लेकिन कुछ देर में स्थिति स्पष्ट हो गई । बताया गया कि मृतिका 40 वर्षीय मंजू देवी पिछले कई महीनों से पति से अलग होकर मायके महेशियडीघी में रह रही थी। मृतिका के पिता प्रभुनाथ सिंह ने कई बार बेटी को अपने ससुराल जाने को कह था। जानकारी के अनुसार मृतिका तीन बेटियों की मां थी। उसका ससुराल उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में है।  मंजू अपने पति घनश्याम सिंह से पिछले कई महीनों से अलग होकर  रह रही थी। मंजू की हत्या के बाद गांव में चर्चा है कि उसका अफेयर गांव के दो बच्चों के पिता संजय राम के साथ चल रहा था। इस बात को लेकर पिता प्रभुनाथ सिंह गुस्से में कई बार बेटी को ससुराल जाने को कह चुका था। हालांकि, जानकारी के अनुसार संजय राम भी अपहरण के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है। बताया जाता है कि बेटी के द्वारा ससुराल जाने से इनकार किए जाने पर उसकी हत्या बीते शुक्रवार की देर रात उसके पिता प्रभुनाथ सिंह ने तेज धारदार हथियार से कर दिया था। दूसरे दिन शनिवार की सुबह जब देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार पहुंचे, तो आरोपी पिता ने अपराध भी कबूल कर लिया। उसने बताया कि अपनी बेटी की हत्या कटारी से किया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जिस हथियार से हत्या को अंजाम दिया गया उस कटारी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close