कांड्रा : कांड्रा स्थित ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड कंपनी की ओर से रघुनाथपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने किया। इस शिविर में डुमरा पंचायत के दर्जनों गांव के लगभग 85 मरीजों का इलाज किया गया। मरीजों में सबसे अधिक बच्चे, वृद्ध व महिलाएं शामिल हुई। जांचोपरांत सभी को चिकित्सीय परामर्ष के अनुसार, निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। वितरण किया गया। इस शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी आदि की जांच भी की गई। इस मौके पर कंपनी के मानव संसाधन एवं कार्मिक विभाग के वरीय महाप्रबंधक गंगाधर वाजपेयी, एचआर पदाधिकारी रवि सिंह, विकास चौधरी, विजय साहू, यूनियन महामंत्री तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टूडू, डॉ0 निर्जला झा, डॉ0 बीसी महतो समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Comments