गम्हरिया : दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारती कला मंदिर एवं स्टूडेंट कॉर्नर के सौजन्य से शाखा समाजम सेवा आश्रम संघ के द्वारा शुक्रवार को गम्हरिया के बगानपाड़ा स्थित हरि मंदिर प्रांगण में एकदिवसीय योग सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग गुरु जीवानंद महाराज जी ने योग के गुणों को बताते हुए कहा कि इससे शारीरिक, बौद्धिक, आत्मिक एवं आर्थिक विकास भी किया जा सकता है। इस योगशाला में बगानपाड़ा के कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस शिविर को प्रत्येक माह में कम से कम एक दिन लगाने का गुरुजी से आग्रह किया, ताकि इससे होने वाले फायदे जैसे जोड़ों का दर्द, शुगर, गैस दिमाग को शांत रखना, दिमाग को स्थिर रखना, पाचन को बढ़ाना और गैस को कम करना, घुटने के दर्द को घटाना, मांसपेशियों की मजबूती, पेट दर्द की समस्या, तनाव और क्रोध नियमित रूप से करने से ऐसे कई प्रकार के समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस मौके पर बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के योग का प्रदर्शन किया जिसमें दिव्या कुमारी, भारती कुमारी, निमिषा कुमारी आदि ने सूर्यासन, हलासन, पद्मासन, पश्चिमोत्तासन, वज्रासन आदि जैसे कई योग कला दिखाकर लोगों को आकर्षित किया। योगाभ्यास के दौरान पूर्व सैनिक एस0 शेखर, देवेंद्र कुमार, लखन बेज, पंकज कौण्डिल्य, निशा सिंह, चंचल साहू, कुमार संजय, रूबी देवी, दिव्या, भारती, निमिषा,अजय महतो, शशि सिंह, दिनेश प्रमाणिक सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित होकर शिविर से लाभ प्राप्त किया।
0 Comments